पटना, अक्टूबर 13 -- तीन और विधायकों ने सोमवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दी। इनमें बिक्रम के विधायक सिद्धार्थ सौरभ, बनियापुर के केदारनाथ सिंह और परबत्ता के विधायक संजीव कुमार शामिल हैं। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने इनके साथ ही नवादा की विधायक विभा देवी, रजौली के विधायक प्रकाशवीर समेत पांच का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। देर शाम प्रभारी सचिव ख्याति सिंह ने इन विधानसभा क्षेत्रों को रिक्त घोषित कर दिया। साथ ही विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले विधायकों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी है। इसके पहले चेनारी के विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, भभुआ के विधायक भरत बिंद ने 8 अक्तूबर, जबकि मोहनियां की विधायक संगीता कुमारी और शिवहर के विधायक चेतन आनंद ने 10 अक्तूबर को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है। इनका क्षेत्र भी विधानसभा की ओर से ...