एटा, सितम्बर 6 -- मेडिकल कालेज में कराई गई मलेरिया जांच में तीन बुखार रोगी पॉजिटिव निकले हैं। इन्हें संचारी रोग वार्ड में भर्ती कराया गया। शनिवार को 12 बजे तक मेडिकल कालेज में चली ओपीडी में उपचार लेने के लिए 1765 मरीज उपचार लेने के लिए पहुंचे। शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में तीन मलेरिया पॉजिटिव में बहलोलपुर निवासी उमा देवी, नगला पोता निवासी सर्वेश देवी, गांव ओन निवासी मीना देवी शामिल हैं। संचारी रोग वार्ड में भर्ती इन रोगियों ने बताया कि उनको सात-आठ दिन से बुखार आ रहा। बुखार का पहले उन्होंने गांव में ही उपचार लिया। कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद गुरुवार को मेडिकल कालेज की मेडिसिन ओपीडी में पहुंचे। जहां चिकित्सक के परामर्श पर मलेरिया जांच करायी। शनिवार को वार्ड में 14 डेंगू, मलेरिया पॉजिटिव भर्ती होकर उपचार ले रहे हैं। वार्ड में बैठ खाली न होन...