कटिहार, जुलाई 19 -- हसनगंज, संवाद सूत्र। प्रखंड स्थित नयाटोला व मननपुर गांव से पुलिस ने मारपीट कांड में न्यायालय से फरार चल रहे तीन एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार किया है। हरिहरपुर गांव से रौतारा पुलिस ने चोरी के दर्ज मामले में फरार चल रहे एक एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार किया है। मौके पर थानाध्यक्ष अनीस कुमार ने बताया कि मो अब्दुल्ला व मो कालू दोनों साकिन नयाटोला व मो अकमल साकिन मननपुर थाना हसनगंज जो मारपीट के पूर्व कांड मामले में न्यायालय से फरार चल रहे थे। जिसे कोर्ट के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर उक्त वारंटी को उनके घर नयाटोला व मननपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही गिरफ्तार वारंटी के विरुद्ध विधिवत कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए तीनों आरोपी को न्यायालय में पेश करने हेतु ले जाया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्रों मे...