बुलंदशहर, सितम्बर 24 -- माध्यमिक स्कूलों की कायाकल्प के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई प्रोजेक्ट अलंकार योजना में जिले के एडेड स्कूल हाथ खींच रहे हैं। सत्र 2025-26 में जिले से केवल तीन स्कूलों ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना में आवेदन किया है। डीआईओएस ने इन स्कूलों की रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी है। दो करोड़ रुपये से इन स्कूलों में विकास कार्य होंगे। 25 फीसदी राशि स्कूल वहन करेंगे जबकि 75 फीसदी शासन निर्माण कार्य शुरू होने पर देगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी राजकीय स्कूलों में सबसे पहले प्रोजेक्ट अलंकार योजना को शुरू किया गया था, मगर बाद में इसे एडेड व संस्कृत स्कूलों में भी इसे लागू कर दिया गया। मौजूदा सत्र 2025-26 में जिले से मात्र तीन एडेड स्कूल योजना में शामिल हुए हैं। करनपुर के गांधी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, सौदान सिंह जनता इंटर कॉ...