पीलीभीत, जुलाई 6 -- पीलीभीत, संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत रैट्रोफिटिंग कार्य पूरा न करने पर डीपीआरओ रोहित भारती ने तीन एडीओ पंचायत समेत छह कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। इस संबंध में तीन दिन में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम पंचायतों में रैट्रोफिटिंग का कार्य तेज गति से चल रहा है। इस पर सरकार विशेष जोर दे रही है। ये कार्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत कराया जा रहा है। डीपीआरओ रोहित भारती ने रैट्रोफिटिंग कार्य पूर्ण करने में देरी होने पर एडीओ पंचायत बीसलपुर कृष्णा देवी, एडीओ पंचायत ललौरीखेड़ा इज्जत अली, एडीओ पंचायत अमरिया के अतुल पाठक, ललौरीखेड़ा के ख्ंड प्रेरक अक्षय मिश्रा, बीसलपुर के खंड प्रेरक मोहम्मद राशिद और अमरिया के खंड प्रेरक नरेंद्र कुमार का स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने सभी से तीन दिन के ...