चतरा, दिसम्बर 4 -- चतरा, संवाददाता। इन दिनों जिले के विभिन्न प्रखंडों में अफीम विनष्टीकरण अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। वैसे पोस्ते की खेती तैयारी होने या पौधे लगाने की जहां से सूचना पुलिस को मिल रही है, त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियान चलाकर उसे नष्ट कर दिया जा रहा है। बुधवार की देर शाम तक कुंदा थाना क्षेत्र के टीटहीभर गांव में लगभग एक एकड़ में लगे पोस्ते की खेती को नष्ट किया गया, वहीं राजपुर थाना क्षेत्र के अमकुदर गांव के समीप जंगल में लगे 2 एकड़ से अधिक पोस्ते की खेती को नष्ट किया गया। इस प्रकार कुल-3 एकड़ वन भूमि में की जा रही अवैध अफ़ीम की खेती को शुरुआती अवस्था में ही पुलिस ने नष्ट कर दिया है। एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि अवैध खेती में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है, तथा उनके विरुद्ध आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई की जा ...