कौशाम्बी, जुलाई 31 -- मंझनपुर, संवाददाता डीएम ने गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग व माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। डीएम ने निर्माण कार्यों में अप्रेक्षित प्रगति न होने पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही एक्सईएन यूपी सिडको, एक्सईएन ग्रामीण अभियंत्रण विभाग एवं अधिशासी अभियंता यूपीसीएलडीएफ को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश जारी किया। साथ ही उन्होंने अधिशासी अभियंता यूपीपीसीएल एवं अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। डीएम ने प्रोजेक्ट अलंकार के तहत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि माह अगस्त तक सभी राजकीय विद्यालयों में चारदीवारी का निर्माण पूर्ण कर लिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...