पीलीभीत, जुलाई 4 -- पीलीभीत, संवाददाता। कृषि विभाग के उप कृषि निदेशक राम मिलन सिंह परिहार और जिला कृषि अधिकारी नरेंद्रपाल ने संयुक्त रूप से जनपद की उवर्रक की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दुकान पर उवर्रक बिक्री से जुड़े अभिलेखों की गहनता से परीक्षण किया गया। कृषि अधिकारियों ने राठौर खाद भंडार कल्यानपुर नौगवां का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्रतिष्ठान पर 20 बैग यूरिया, 68 बैग एसएसपी रामबाण पाए गए। दुकान पर स्टॉक बोर्ड में उवर्रकों का स्टाक स्थिति दर्ज नहीं पाई गई और स्टाक रजिस्टर नहीं था। इनको कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। इसके बाद शांति खाद भंडार कल्यानपुर नौगवां के निरीक्षण के समय स्टाक रजिस्टर कार्यालय में होना बताया गया। निरीक्षण समय कुमार फर्टिलाइजर कल्यानपुर नौगवां, महेश कृषि सेवा केंद्र कल्यानपुर नौगवां अपने-अपने ...