पीलीभीत, दिसम्बर 1 -- पीलीभीत। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर पांच टीमों ने उर्वरक बिक्री केंद्रों पर अचक निरीक्षण किया, जिसमें तीन उर्वरक केंद्रों के लाइसेंस निलंबित किए गए। वर्तमान रबी सीजन में उर्वरकों की गुणवत्तायुक्त आपूर्ति एवं उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ किसानों को आवश्यकता अनुसार उचित दर पर उर्वरकों का वितरण स्टाक मिलान, सुनिश्चित करने के लिए जनपद में तहसीलवार अवस्थित उर्वरक, विनिर्माता/आपूर्तिकर्ता संस्थाओं सहित फुटकर विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक छापा डालने के लिए तहसीलवार टीम गठित की गई, जिसमें उप कृषि निदेशक पीलीभीत राम मिलन सिंह परिहार , जिला कृषि अधिकारी पीलीभीत नरेंद्रपाल, एआर कोऑपरेटिव पीलीभीत डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पीलीभीत शामिल रहें। जनपद में कुल 28 दुकानों एवं सात सहकारी समितियों /खाद ...