फतेहपुर, जुलाई 11 -- फतेहपुर। एसपी अनूप सिंह ने बुधवार रात 30 उपनिरीक्षकों का तबादला कर दिया। इनमें पुलिस लाइन ने लंबे समय से पड़े 20 दरोगाओं को थानों में भेजा गया है। पीआरओ ने बताया कि छिवलहा चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह को सरकंडी (बिंदकी) चौकी प्रभारी, पुलिस लाइन से अखिलेन्द्र प्रताप को छिवलहा चौकी, बाकरगंज चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह को मुसाफा, एसएसआई ललौली दिनेश सिंह को बाकरगंज और एसएसआई जहानाबाद रविन्द्र कुमार को कचहरी चौकी तबादला किया गया है। वहीं पुलिस लाइन से परवेज अहमद खान को चौकी प्रभारी लखनऊ बाईपास, राजेन्द्र प्रसाद यादव को लोधीगंज, प्रमेश कुमार यादव को औद्योगिक क्षेत्र मलवां, अरुण कुमार मौर्या को परवेजपुर, वंशीधर राय को पुरमई, राजकमल यादव को देवरी बुजुर्ग, प्रीती देवी को प्रभारी महिला पुलिस परामर्श केन्द्र बिंदकी, चंदन सिं...