कौशाम्बी, जून 18 -- सिराथू तहसील क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र सिराथू, कूरामुरीदन व घाटमपुर से बिजली आपूर्ति चार दिनों तक सुबह साढ़े नौ से शाम साढ़े पांच बजे तक बाधित रहेगी। सिराथू उपकेंद्र के जेई आशीष कुमार मौर्य ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 से 22 जून तक समय सुबह 9.30 बजे से शाम को 5.30 बजे तक 33 केवी सिराथू से धाता जाने वाली लाइन में जर्जर और ढीली तार बदलने का काम कराया जाएगा। इसके कारण व लाइन की क्रासिंग होने के कारण सम्बंधित क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...