देवरिया, जून 1 -- देवरिया, निज संवाददाता: सदर कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों वाहन लिफ्टर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। तीन ई-रिक्शा के साथ ही दो बाइक भी लिफ्टरों ने उड़ा दिया है। इन मामलों में केस दर्ज करने के बाद कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है। सदर कोतवाली के परसिया भंडारी निवासी सूर्य प्रताप सिंह 27 मई को ई-रिक्शा की खरीदारी किए और रात को अपने दरवाजे पर खड़ा कर दिए। सुबह सोकर उठे तो उनके होश उड़ गए। ई-रिक्शा दरवाजे से गायब था। इस मामले में उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच भी किया, लेकिन ई-रिक्शा की बरामदगी नहीं हो सकी है। शहर के जलकल रोड के रहने वाले गणेश मद्धेशिया का ई-रिक्शा 21 मई को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज से गायब हो गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। भलुअनी के परसिया अजमेर के रहने वाले आशीष कु...