फरीदाबाद, नवम्बर 17 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम की ओर से शहर में अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक मशीनों से सड़कों की सफाई की जाएगी। इससे सड़कों की सफाई के साथ ही पेट्रोल-डीजल से होने वाले प्रदूषण से भी लोगों को राहत मिलेगी। इसे लेकर नगर निगम की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। अगले माह से काम शुरू होने की उम्मीद है। शहर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप 3) लागू है। इसके तहत जहां एक ओर निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध है। वहीं सड़कों की सफाई मशीनों से कराने, नियमित पानी का छिड़काव करना के जरूरी है, जिससे सड़कों पर धूल-मिट्टी न उड़े। वहीं नगर निगम के पास फिलहाल तीन से चार स्वीपिंग मशीने हैं। शहर की 28 लाख की आबादी में इन में मशीनों से चुनिंदा क्षेत्र को ही कवर किया जा रहा है, अन्य क्षेत्रों में सामान्य रूप से झाड...