फरीदाबाद, जनवरी 28 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम प्रशासन ने अलग-अलग दो सेक्टर और खेड़ी खुर्द गांव में पेयजल किल्लत से निपटने के लिए चार ट्यूबवेल लगाएगा। नगर निगम प्रशासन ने इसके लिए बजट को मंजूरी दे दी है।अगले माह से ट्यूबवेल लगाने का काम शुरू हो जाएगा। कार्य शुरू होने के तीन माह के अंदर ट्यूबवेल लगाने का काम पूरा हो जाएगा। गत वर्ष गरमी के मौसम में सेक्टर-नौ और सेक्टर-चार आर में पेयजल की समस्या पैदा हो गई थी। इसे देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने समय रहते दोनों सेक्टर के लिए ट्यूबवेल लगाने के लिए बजट को मंजूरी दे दी है। इस कार्य के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा 20 लाख 16 हजार 256 रुपये का बजट खर्च करेगा। अगले माह से ट्यूबवेल लगाने का काम शुरू होने की उम्मीद है। इसी तरह खेड़ी खुर्द गांव में भी पेयजल की समस्या बनी हुई है। गरमी के मौसम म...