सहरसा, जनवरी 30 -- सहरसा। पुलिस दबिश के कारण तीन इनामी अपराधियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में वांछित, फरार एवं इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रभावी छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, पुलिस द्वारा की जा रही निरंतर छापेमारी एवं गिरफ्तारी के भय एवं पुलिस की दबिश से पस्तपार थाना कांड संख्या 23/2024 के वांछित अभियुक्त एवं इनामी अपराधी गणेश यादव व अनिल यादव ने आत्मसमर्पण किया है। दोनों के खिलाफ 12-12 हजार रूपये का इनाम घोषित था। वहीं शशि यादव के ऊपर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...