हमीरपुर, जून 13 -- हमीरपुर, संवाददाता। यमुना नदी के जर्जर हो चुके पुल की कल शनिवार से वेयरिंग बदलने का काम होगा, जो 48 घंटे तक चलेगा। इस अवधि में पुल से सभी तरह के वाहनों की निकासी बंद रहेगी। इस कार्य की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था के तीन इंजीनियर और करीब 15 एक्सपर्ट वर्करों को दी गई है। बंदी की अवधि में हमीरपुर से कानपुर और कानपुर से हमीरपुर की ओर आने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही करनी होगी। दो दिन के बाद से सामान्य रूप से वाहन निकल सकेंगे। अगस्त 2024 में सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआरआरआई) की टीम ने यमुना पुल का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की थी। जिसमें पुल की वेयरिंग बदलने और स्लैब के साथ ही पुल के निचले हिस्से में आ रही दरारों की मरम्मत करने की सख्त आवश्यकता बताई थी। इस रिपोर्ट के बाद एनएचएआई ने कानपुर-सागर हाईवे का निर्मा...