गोपालगंज, मई 30 -- कलेक्ट्रेट में गुरुवार को आपूर्ति विभाग व चौकीदार नियुक्ति के तहत हुई जिलास्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक अनुकंपा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद चयन की स्वीकृति दी गयी गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट में गुरुवार को आपूर्ति विभाग के तहत जिलास्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सभी आवेदनों की समीक्षा करते हुए दो आवेदनों पर पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद चयन की स्वीकृति दी गयी। वहीं एक आवेदन पर अभ्यर्थी से दो दिनों के अंदर अपने सभी साक्ष्यों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने की दशा में उनके आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा। वहीं एक आवेदन में नाम संबंधी त्रुटि पाए जाने पर एफिडेविट प्रस्तुत करने का न...