कन्नौज, मई 17 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र की दो ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन किया गया। यहां ग्रामीणों ने अधिकारियों को तमाम समस्याओं से अवगत कराया। अधिकारियों ने भी शीघ्र समस्या के निराकरण का भी भरोसा दिया है। सिकंदरपुर निगोह में आयोजित हुई चौपाल के दौरान खंड विकास अधिकारी दीपांकर आर्य ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास के लिए तीन लोगों की पात्रता को लेकर पुन: जांच करानी की मांग की। इस पर बीडीओ ने भरोसा दिया कि वह किसी अन्य सर्वेयर को लेकर पुन: पात्रता की जांच कराएंगे। चौपाल के दौरान एक शौचालय से भी संबंधित ग्रामीण ने शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ ही तालाब खुदाई व मनरेगा मेट मजदूरी से संबंधित भी शिकायत दर्ज की गई। उधर, चौपाल के बाद एक महिला की गोदभराई तथा अन्नप्राशन्न की रस्म अदा कराई ...