कटिहार, जनवरी 11 -- कटिहार, एक संवाददाता नगर पुलिस ने दूसरे राज्यों में स्मैक के तस्करी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन देशी कट्टा, दो कारतूस,109.58 ग्राम स्मैक, 9.167 किलो ग्राम गांजा, तीन मोबाइल और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू औरच 3.55 लाख रुपये नगद बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि डेहरिया लक्ष्मी टोला निवासी एक युवक घर में अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ रखा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक के घर छापेमारी कर तीन देशी कट्टा, दो कारतूस, 8 ग्राम स्मैक तथा एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और एक हजार रुपये मूल्य का जमीन का एग्रीमेंट से संबंधित कागजात और तीन लाख पचपन हजार चालीस रुपये बरामद किया ग...