किशनगंज, नवम्बर 19 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के कौआभिट्टा से पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। विशेष कार्यबल एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में मादक पर्दाथ ब्राउन शुगर (संदिग्ध), एक देशी कट्टा के साथ कारतूस भी जप्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को एसटीएफ और कुर्लीकोट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन युवकों-तहसीन राजा, साजिद आलम एवं सुभान आलम, थाना कुर्लीकोट,जिला किशनगंज-को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान इनके पास से कुल 380 ग्राम मादक पदार्थ, एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद की गई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत लाखों रुपये बताई जाती है। साथ ही, एक स्कूटी और दो मोब...