गाज़ियाबाद, नवम्बर 13 -- मुरादनगर। थानाक्षेत्र के गांव धेदा में पांच माह पहले घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन आरोपियों पर मुरादनगर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। बता दें कि गत आठ जून को गांव धेदा में बदमाशों ने घर में घुसकर मां गुड्डी व उनके पुत्र पकंज को गोली मार दी थी। गोली लगने से पंकज की मौके पर ही मौत हो गई थी,जबकि गुड्डी की गंभीर रुप से घायल हो गई थी। महिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में प्रशांत उर्फ कबूतर,पवन कुमार,विकास उर्फ विक्की निवासी गांव चितौड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। थानाप्रभारी ने बताया कि प्रशांत उर्फ कबतूर गैंगडीलर है। वह पैसे कमाने के लिए अपराध करता है। एसीपी मसूरी सर्किल ने बताया कि मुरादनगर थानाप्रभारी अंकित कुमार की तहरीर पर प्रशांत उर्फ कबूतर,पवन कुमार व...