मऊ, अप्रैल 25 -- मऊ। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने तीन अपराधियों के खिलाफ पुरस्कार ष्घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक ने संजय निवासी गालिबपुर थाना मुहम्मदाबाद के ऊपर 25 हजार इनाम। बृजेश निवासी पिटोखर मालव थाना मुहम्मदाबाद गोहना के ऊपर 15 हजार, जोगेश निवासी पिटोखर मालव थाना मुहम्मदाबाद के ऊपर 15 हजार तथा चन्द्रकला निवासी पिटोखर मालव थाना मुहम्मदाबाद के खिलाफ 15 हजार का इनाम घोषित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...