बगहा, अक्टूबर 8 -- बगहा,हसं.। अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी अजीत कुमार व अभियोजन पदाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि सोमवार को धनहा थाना कांड संख्या 311/25 के तीन अभियुक्तो ने एसडीरेएम आलोक कुमार चतुर्वेदी के कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। जिनमें अरमान अंसारी, नूर अंसारी व खुर्शीद अंसारी शामिल था। इनमें से एक खुर्शीद अंसारी ने आत्मसमर्पण करने के साथ ही जमानत याचिका भी डालाी थी। जिस पर अभियोजन पदाधिकारियों के द्वारा विरोध जताया गया जिस कारण जमानत याचिका रद्द हो गयी। इधर अभियुक्त खुर्शीद अंसारी के आत्मसमर्पण के दौरान पुलिस अधिकारियों और अधिवक्ता के बीच विवाद की स्थिति बन गई। अधिवक्ता आदित्य कुमार गिरि, सिविल कोर्ट बगहा ने इस संबंध में न्यायालय को आवेदन देकर शिकायत की है। दरअसल एसडीपीओ वकील के चैंबर से अभियुक्त को पकड़ने गये थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...