साहिबगंज, मई 7 -- संजीव हत्याकांड :साहिबगंज। शहर के कॉलेज रोड पर स्थित जीएस इलेक्ट्रिकल के मालिक संजीव कुमार गुप्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने एक शूटर समेत तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर महज 40 घंटे के भीतर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तीनों अभियुक्त पहले भी जेल जा चुका है। धराए अभियुक्तों के पास से एक देसी पिस्तौल, दो मैगजीन, 42 कारतूस, 6170 रुपए नकद व दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है। उपरोक्त जानकारी एसपी अमित कुमार सिंह ने बुधवार को यहां पत्रकारों को दी है। उन्होंने बताया कि बीते चार मई की शाम को संजीव को दो अज्ञात अपराधियों ने उसकी दुकान में घुसकर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सदर अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत्य घोषित कर दिया था। इस मामले में नगर ...