अमरोहा, फरवरी 16 -- अमरोहा। बंद मकान का ताला तोड़ कर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद करने का दावा किया गया है। पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों का चालान कर दिया गया है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले चोरों ने अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन से सटे मोहल्ला पुष्कर नगर निवासी इंद्रेश कुमार के घर के ताले तोड़कर एक लाख रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया था। गृहस्वामी को घटना की जानकारी घर लौटने पर हुई थी। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। तभी से पुलिस चोरों की सुरागकशी में लगी थी। शनिवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने नाम अरुण निवासी मोहल्ला सुबोध नगर, फरमान निवासी मोहल्ला बटवाल तलवार शाह व अनिल मदान निवासी जट बा...