जहानाबाद, अगस्त 7 -- करपी, निज संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के बुद्धू विगहा गांव में पुलिस के द्वारा तीन घरों में इश्तहार चिपकाया गया। थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि विगत 22 मार्च को बुद्धू बीघा गांव में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पहले जेल भेजा जा चुका है। शेष तीन अभियुक्त जिनकी अबतक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, इस मामले में अभियुक्त किरण देवी, सुनीता देवी एवं सरिता देवी के घर इश्तहार चिपकाया गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि इश्तिहार के बाद भी अगर अभियुक्त आत्म समर्पण नहीं करते हैं तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...