मऊ, जून 17 -- पहसा। रतनपुरा ब्लाक क्षेत्र के तीन स्थानों भीमहर, चकरा एवं चोरपाकला में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों को तीन नए चिकित्साधिकारी मिलने से क्षेत्रीय लोगों में खुशी व्याप्त है। बता दें कि भीमहर एवं चकरा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों पर काफी दिनों से चिकित्साधिकारियों के पद खाली पड़े थे। जिसके कारण क्षेत्रीय मरीजों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। जबकि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चोरपाकला पर कार्यरत डा.रामानंद यादव का स्थानांतरण देवरिया जनपद के भाटपार रानी के लिए कर दिया गया है। उनके स्थान पर डा.विमल कुमार सेठ ने पदभार ग्रहण किया। वहीं भोपुरा (गाजियाबाद) से स्थानांतरित होकर आए डा.नीरज ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भीमहर और कुशीनगर जनपद के नरायनपुर से आए डा.शैलेन्द्र कुमार राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चकरा पर अपनी...