मिर्जापुर, अगस्त 16 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के भावां बाजार और बघौड़ा गांव में बीती रात चोरों ने तीन आभूषण समेत चार दुकानों से लाखों रुपए का माल पार कर दिया। सुबह दुकान पहुंचे व्यवसायी को घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर वापस लौट गई। क्षेत्र के बघौड़ा गांव निवासी चंदन सोनी की आभूषण की दुकान है। चंदन ने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग सात बजे दुकान खोलने पहुंचे तो शटर का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का लाक टूटा और उसमें रखे आभूषण गायब थे। व्यवसायी चंदन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। वहीं बघौड़ा बाजार में ही राजू की मिठाई की दुकान है। रात दुकान बंद करने के बाद राजू परिवार सहित घर में सोए थे। पीछे के रास्ते से घर के अंदर घुसे चोरों ने बक्से में रखा 18000...