सासाराम, मई 31 -- नोखा, एक संवाददाता। राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर लोग चिंतित हैं। अपराधी कई बड़ी घटनाओं का अंजाम देने के बाद चैन की वंशी बजा रहे हैं। पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी बैठी है। उक्त बातें नोखा विधायक सह सूबे की पूर्व मंत्री अनिता देवी ने थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर हुई तीन घटनाओं पर रोष व्यक्त करते हुए कही। पुलिस-प्रशासन पर निष्क्रियता पर आरोप लगाते हुए कहा कि विगत शनिवार को कोनिया टोला निवासी रामप्रवेश चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी की बहन की तिलक चढ़ाने के दौरान दिनारा थाना के गगनपुरवा में बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसी दिन नगर परिषद स्थित रामनगर गांव से दीपक कुमार का लापता होना व उनकी लावारिस हालत में बाइक मिलना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रही हे। कहा गुरूवार रात कदवा पंचायत के लेवड़ा गांव में तीन महिला...