पटना, अक्टूबर 3 -- राज्य सरकार ने पुलिस महकमे में भारी फेरबदल किया है। भारतीय पुलिस सेवा के तीन अधिकारियों का तबादला किया है। 51 नवप्रोन्नत पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) को नई जिम्मेवारी सौंपी गई है, जबकि 42 डीएसपी का तबादला कर दिया गया है। शुक्रवार को गृह विभाग की ओर से इस संबंध में अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की गई। गृह विभाग के अनुसार, सासाराम स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (महिला) के समादेष्टा अशोक कुमार सिंह को बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात किया गया है। जमुई स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-11 के समादेष्टा हिमांशु शेखर त्रिवेदी को नागरिक सुरक्षा, बिहार में पुलिस अधीक्षक सह सहायक निदेशक एवं भागलपुर के नाथनगर स्थित सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय के प्राचार्य रवीश कुमार को पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक (कार्मिक -2) के प...