नई दिल्ली, मई 16 -- आईपीएल 2025 फिर से शुरू होने जा रहा है। स्थगित होने के बाद पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच जब आईपीएल स्थगित हुआ तो बहुत सारे विदेशी खिलाड़ी वापस लौट गए। इसके बाद कुछ विदेशी खिलाड़ी वापस लौटे, लेकिन कुछ अन्य खिलाड़ी नहीं लौटे हैं। इससे कुछ टीमों का संतुलन बिगड़ रहा है। इन टीमों में गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगने के आसार हैं। गुजरात टाइटंसगुजरात टाइटंस की टीम को लीग मैचों में तो कोई परेशानी नहीं होगी। हालांकि प्लेऑफ के दौरान उन्हें मुश्किल हो सकती है। गुजरात की टीम फिलहाल 16 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। जीटी के पास तीन मैच बचे हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि यह टीम टॉप टू में रहेगी। हालांकि प्लेऑफ में पहुंच...