लखनऊ, मई 8 -- राज्य सरकार ने गुरुवार को तीन आईएएस और 18 पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में बदलाव किए हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आईएएस अधिकारी अमित कुमार घोष को प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन बनाया है। इस पद पर रहे के. रविंद्र नायक से इसका प्रभार ले लिया गया है। उनके पास प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग एवं निदेशक, प्रशासनिक सुधार निदेशालय तथा डेयरी विकास एवं मत्स्य पालन व पशुपालन विभाग रहेगा। दीक्षा जोशी को संयुक्त मजिस्ट्रेट हरदोई से इसी पद पर मेरठ भेजा गया है। पीसीएस अधिकारियों में अमरेश कुमार उपनिदेशक मंडी परिषद लखनऊ से एडीएम (प्रशासन) मथुरा, दयानंद प्रसाद अपर मेलाधिकारी प्रयागराज से अपर निदेशक (प्रशासन) कृषि निदेशालय बनाए गए हैं। अभिनव पाठक विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला प्रयागराज से एसडीएम आगरा, आलोक गुप्ता विशेष कार्या...