मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड संख्या 30, 39 और 40 में सरकारी भूमि पर स्थित आंबेडकर भवनों में 225 परिवार रहते हैं। इनमें वार्ड 30 में 134, वार्ड 39 में 25 और वार्ड 40 में 66 परिवार हैं। जिलास्तरीय निगरानी समिति के अध्यक्ष सह डीएम सुब्रत कुमार सेन द्वारा स्लमवासियों की पहचान व सर्वेक्षण के लिए एसडीओ (पश्चिमी) के नेतृत्व में गठित टीम की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। इस बीच समिति द्वारा अनुमोदित सूची पर दावा या आपत्ति दर्ज कराने को लेकर 25 सितंबर तक का समय निर्धारित किया गया है। इसको लेकर नगर आयुक्त विक्रम विरकर के स्तर से आमसूचना जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि हर कार्य दिवस को नगर निगम कार्यालय की आवास शाखा में दावा-आपत्ति प्राप्त किया जाएगा। दावा-आपत्ति के लिए muzaffarpur.ulb@gmail.com पर भी ऑनलाइन आवेदन ...