गाजीपुर, अप्रैल 30 -- गाजीपुर, संवाददाता। निजी अस्पताल और बिना मानक के चल रहे अल्ट्रासाउंड पर पर कार्रवाई करने को लेकर एसीएमओ डा. रामकुमार ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकतर सेंटर बंद मिले, वहीं कई सेंटरों पर चिकित्सक नदारद रहे। तीन अस्पताल सहित पांच डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालकों को नोटिस जारी कर दिया गया है। एसीएमओ डा. रामकुमार स्वास्तिका हास्पिटल मुहम्मदाबाद पहुंचे, यहां कोई चिकित्सक नहीं मिला। नाहीं कोई पैरामेडिकल स्टाफ ही मिला। अस्पताल के वार्ड में एक महिला की सिजेरियन डिलीवरी हुई थी। महिला की डिलीवरी चार दिन बीत गया था, लेकिन अभी तक जच्चा बच्चा को टीकाकरण नहीं हुआ था। ऑपरेशन थिएटर भी बदहाल स्थिति में था। मौजूद कर्मियों ने मेडिकल बायो वेस्ट, फायर एनओसी तक नहीं दिखा सके। अस्पताल संचालक को विभागीय नोटिस पकड़ा दी ...