प्रयागराज, अप्रैल 28 -- प्रयागराज, संवाददाता। एसआरएन अस्पताल, मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय और कॉल्विन अस्पताल में नए मुख्य व प्रमुख चिकित्सा अधीक्षकों की नियुक्ति की गई। मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय में डॉ. बसंत कुमार सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद का दायित्व संभाला। निवर्तमान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रबोध कुमार ने डॉ. बसंत को दायित्व सौंपा। मूलरूप से आजमगढ़ के रहने वाले डॉ. बसंत ने एमडीआई में 1994 में बतौर नेत्र सर्जन सेवाएं शुरू की। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह, एमडीआई के निदेशक डॉ. संतोष कुमार, पूर्व निदेशक डॉ. अपराजिता चौधरी, डॉ. जागृति राणा, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. जितेन्द्र सिंह, डॉ. शीतांशु ने पुष्पगुच्छ भेंटकर शुभकामनाएं दीं। इसी तरह एसआरएन अस्पताल में डॉ.आरबी कमल ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक का पदभार संभा...