बदायूं, मई 19 -- गांव देहात की चिकित्सा व्यवस्था को लगातार केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से मजबूत किया जा रहा है। इसके लिए तमाम सुविधा संसाधन गांव देहात के अस्पतालों पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। जिससे आम जनता को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मिले। गांव देहात के जन आरोग्य मंदिरों पर किस स्तर की चिकत्सा व्यवस्था है इसके लिए जिले भर के जन आरोग्य मंदिरों की ओर से नेशनल क्वाविटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड में आवेदन किया गया। जिसके सभी मानक तीन अस्पतालों ने पूरे कर लिये हैं। अब तीन अस्पतालों को अवार्ड मिलेगा। जनपद के तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड में चयन हो गया है। आगामी समय में तीनों आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के आवार्ड से नवाजा जायेगा। वहीं इनाम स्वरूप इन अस्पतालों को धनराशि भी मिलेगी जो...