धनबाद, नवम्बर 12 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम के तहत मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने जिले के तीन अल्ट्रासोनोग्राफी सेंटरों की जांच की। इस दौरान तोपचांची स्थित एसएन इकबाल हॉस्पिटल और गोविंदपुर के निदान डायग्नोस्टिक सेंटर बंद पाए गए। दोनों केंद्रों का ब्योरा जुटाने का निर्देश दिया गया है। वहीं गोल बिल्डिंग स्थित एपी डायग्नोस्टिक सेंटर खुला मिला। यहां रेडियोलॉजिस्ट मरीजों की जांच करते पाए गए। जांच के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता मिलने की सूचना नहीं है। सिविल सर्जन ने संचालक से अल्ट्रासोनोग्राफी की पूरी रिपोर्ट मांगी है। जांच दल में पीसी एंड पीएनडीटी नोडल पदाधिकारी डॉ विकास राणा भी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...