लातेहार, सितम्बर 20 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इन घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। पहली दुर्घटन बालूमाथ मैक्लुस्कीगंज मुख्य मार्ग पर मूरपा गांव के समीप घटी। यहां चेताग पंचायत के सेमरसोत गांव निवासी लादू गंझू उम्र 45 अपने दोस्त के साथ बाइक से कल्याणपुर गांव मेला देखने गए थे। शाम को लौटने के दौरान वह अचानक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। दूसरी दुर्घटना चेताग गांव के पास हुई, जहां बालूमाथ प्रखंड कार्यालय में कार्यर...