लातेहार, मई 4 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। पहली सड़क दुर्घटना बरनी बालूमाथ सड़क मार्ग के चेटूवाग मोड़ के पास घटी। जहां गुरु साल्वे निवासी रंजीता कुमारी अपने परिजन के साथ बाइक में सवार होकर बालूमाथ की ओर कुछ कार्य को लेकर आ रही थी । इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर चेटूवाग मोड़ के पास पलट गई । दूसरी घटना बारियातू थाना क्षेत्र के अलगडीहा गांव के समीप घटी। जहां आशीष उरांव एवं निर्मल उरांव बाइक में सवार होकर इटके गांव से कुछ काम कर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई,जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गए । तीसरी घटना बालूमाथ जमा मस्जिद के समीप घटी। जहां बालू गांव निवासी वीरेंद्र प्रजापति और पत्नी आसमानी देवी एक बाइक में सवार होकर शनिवार को अपने घर से नगर...