बलरामपुर, फरवरी 25 -- हादसा बलरामपुर, संवाददाता। तीन अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में एक श्रमिक की मौत हुई है। एक बिजली कर्मी घायल हुआ है। जबकि एक्सयूवी-500 व ट्राली भिडंत में एक्सयूवी सवार पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि व उनके पुत्र बाल-बाल बच गए। गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। पहली दुर्घटना थाना देहात अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग बहराइच स्थित उदयराज पुरवा गांव के निकट हुई है। दूसरी दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गैसड़ी बाजार में ओवरब्रिज पर हुई है। तीसरी दुर्घटना थाना देहात अन्तर्गत बलरामपुर-गौरा चौराहा मार्ग स्थित राजापुर के पास हुई है। सभी दुर्घटनाएं सोमवार रात हुई हैं। उदयराज पुरवा निवासी 50 वर्षीय ननकू मजदूरी कर साइकिल से घर वापस लौट रहा था। उसे किसी वाहन ने रौंद दिया। गंभीर हालत में पुलिस ने ननकू को मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ...