कटिहार, मई 26 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमदाबाद पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मालूम हो कि शनिवार को किशनपुर पंचायत के गारद टोला वार्ड संख्या 14 स्थित एक महिला का शव संदिग्ध स्थिति में उनके घर में मिली थी। मृतका की पहचान ताजकेरा के रूप में हुई थी। इस संबंध में थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मृतका के पिता नजीर हुसैन द्वारा अपने दामाद पर दहेज उत्पीड़न एवं हत्या का आरोप लगाते हुए अमदाबाद थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई थी। शनिवार को मृतिका के पति को पूछताछ हेतु गिरफ्तार कर लिया गया था। जांच के दौरान आरोपी ने बताया कि शुक्रवार की रात उसका पत्नी से झगड़ा हुआ था और उसने मारपीट की थी। जिसके बाद पत्नी ने आत्महत्या कर ली। आरोपी को मेडिकल जांच के ...