गढ़वा, नवम्बर 11 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। थानांतर्गत तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया। जहां पर तैनात आयुष डॉ नीतीश भारती और अभिनीत विश्वास ने प्राथमिक उपचार किया। पहली घटना बीती रात मकरी बांध के पास हुई। वहां एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। उक्त दुर्घटना में मकरी निवासी लाल बाबू साह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर खरौंधी की ओर फरार हो गया। दूसरी घटना मकरी-छहमइलवा मुख्य पथ के पथल कुदवा के पास घटी। यहां बाइक से गिरने से खरौंधी निवासी गीता देवी पति प्रमोद सेठ गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया गया कि वह अपने पुत्र के साथ श्री बंशीधर नगर जा रही...