पूर्णिया, जुलाई 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्बन पीएचसी अर्न्तगत तीन अर्बन पीएचसी में पॉली क्लिनिक की सेवा शुरु होगी। इसके लिए अर्बन पीएचसी प्रबंधन की तरफ से तैयारी जोर शोर से चल रही है। शीघ्र हीं यह सुविधा जरूरतमंद लोगों को अर्बन पीएचसी में मिलने लगेगी। इस सुविधा को तत्काल तीन अर्बन पीएचसी में शुरु की जा रही है। इनमें सिपाही टोला स्थित माता चौक और पूर्णिया सिटी के अलावा चंपानगर अर्बन पीएचसी शामिल है। अर्बन पीएचसी के समन्वयक मो. दिलनवाज ने बताया की इस पॉली क्लिनिक के अर्न्तगत अर्बन पीएचसी से हटकर विशेषज्ञ चिकित्सक की सेवा निर्धारित दिनों में जरूरतमंद रोगी को मिलेगी। फिलहाल यह सुविधा तीन अर्बनपीएचसी से शुरु की जा रही है। बाद के दिनों में यह सेवा सभी अर्बन पीएचसी में सुनिश्चित की जायगी। पॉली क्लिनि...