बेगुसराय, मई 11 -- बेगूसराय। सिंघौल थाना की पुलिस ने न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आलोक में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। अपर थानाध्यक्ष मो. शहजाद अली ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में बागवाड़ा निवासी फूलचंद पासवान के 45 वर्षीय पुत्र दीपक पासवान, लरुआरा निवासी मो. इस्माइल के 46 वर्षीय पुत्र मो. उमर एवं मो. इब्राहिम के 45 वर्षीय पुत्र मो. मुख्तार शामिल हैं। पुलिस ने तीनों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...