सीतापुर, जून 1 -- सीतापुर। पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास एवं प्रत्येक को 10-10 हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई। पुलिस की ओर से जारी प्रेसनोट में बताया गया कि थाना सिधौली में साल 2020 में पंजीकृत मुकदमें की गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन द्वारा मुकदमे की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट दोषसिद्ध अभियुक्तों रोहित, उमाशंकर और सियाराम उर्फ अल्लू को आजीवन कारावास एवं प्रत्येक को 10,000/- रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...