चंदौली, मई 8 -- चंदौली। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण के लिए विशेष अभियान के तहत सक्रिय अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में विभिन्न अपराधिक क्रियाओ में संलिप्त तीन आदतन अपराधियों अलीनगर थाने के अमोघपुर निवासी चंदन उर्फ राज पासवान, परशुरामपुर निवासी हरिशचंद्र उर्फ हरिचरन और धीना थाने के मेढ़ान निवासी रमेश बिंद के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की गई। इन अपराधियों को 6 माह के लिए जिले की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित किया गया है। यदि इसके बाद भी कोई जिले की सीमा में सक्रिय दिखा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला बदर अभियुक्त पर पुलिस अपनी पैनी नजरें बनाए हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...