नई दिल्ली, मई 29 -- सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने गुरुवार को राजस्थान हाईकोर्ट के जज के रूप में तीन वकीलों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई की अध्यक्षता वाले कोलेजियम ने एक बैठक के दौरान प्रस्ताव को मंजूरी दी। शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक बयान में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने 29 मई, 2025 को हुई बैठक में वकीलों बिपिन गुप्ता, संजीत पुरोहित और रवि चिरानिया को राजस्थान हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...