वाराणसी, अगस्त 30 -- शिवपुर, संवाद। सदर तहसील में बीते दिनों 28 अगस्त को अधिवक्ताओं तथा चैनमैन राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल के बीच मारपीट हुई थी। मामले में अब राजस्व निरीक्षक शिवशंकर सिंह की तहरीर पर तीन अधिवक्ताओं के खिलाफ मारपीट, धमकी, छिनैती, सरकारी काम में बाधा, सरकारी अभिलेख नष्ट करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। फुलवरिया क्षेत्र के चैनमैन राजस्व निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि 28 अगस्त को सदर तहसील स्थित अपने कार्यालय में काम कर रहे थे। दोपहर ढाई बजे राजनाथ यादव नामक कथित अधिवक्ता ने बैनामे के दस्तावेज की मांग की, घूस देने का प्रयास करने लगा। मना करने पर टेबल उठा कर पटक दिया। शिवशंकर का आरोप है कि गाली देते हुए गला पकड़ लिया। इस पर लेखपाल मनु उपाध्याय और कुन्दन सिंह ने छुड़ाने की केशिश की। राजनाथ ने अभय यादव एवं जितेंद्र को ललक...