हापुड़, दिसम्बर 11 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के नगर पालिका में स्थित न्यायालय में तीन चैंबर से शातिर चोर तीन बैग चोरी कर फरार हो गए। बैग में आवश्यक फाइल क साथ-साथ जरुरी कागजात व मोबाइल फोन मौजूद थे। जब अधिवक्ता अपने चैंबर पर आए तो बैग गायब देख उनके होश उड़ गए। पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मनोज कुमार हरित एडवोकेट ने कोतवाली मं मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह जिला एवं सत्र न्यायालय में अधिवक्ता है। वह नगर पालिका स्थित कोर्ट में बीती 08 दिसंबर को दोपहर करीब 12:30 से तीन बजे तक मुकदमे की पैरवी के लिए आए थे। नगर पालिका कोर्ट से वापस अपने चैंबर पर पहुंचे ताे देखा कि उनका बैग गायब था। बैग में कुछ फाइलें, चैक बुक, पास बुक, बैनाम और जरुरी कागजात मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें पता लगा कि वेदप्रकाश गौतम अधिवक्ता...