बक्सर, अप्रैल 30 -- समस्याएं ग्रामीण सुबह से शाम तक आवेदन लेकर इंतजार करते रहते हैं बुनियादी ढांचे और प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार नहीं हो सका चक्की, एक संवाददाता। जिले का आकांक्षी प्रखंड चक्की में विभागीय अधिकारियों और कर्मियों की कमी का दंश झेल रहा है। अधिकांश विभाग के पास न तो अपना भवन है न ही स्थाई पदाधिकारी। बीएओ, एमओ, बीडब्ल्यूओ, सीडीपीओ, बीएसओ, आरओ, बीईओ के पद वर्षों से खाली पड़े हैं। कहीं-कहीं प्रभार में पदभार सौंपा गया है। नतीजतन, आम लोगों को सरकारी कार्यों के निष्पादन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां पदस्थापित अधिकारी भी नियमित रूप से कार्यालय नहीं आते हैं। ग्रामीण सुबह से शाम तक आवेदन लेकर इंतजार करते रहते हैं। बाद में बिना कार्य कराए ही वापस घर लौट जाते हैं। बीडीओ लालबाबू पासवान ने बताया कि वर्तमान में महज तीन स्थाय...